मसूरी में गिरी दिवार, जाने वाले हो जाए सावधान
देहरादून– देहरादून मसूरी रोड का 50 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो जाने के बाद लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने यहां सुरक्षा दीवार का निर्माण शुरू कर दिया है इस काम के लिए लोक निर्माण विभाग ने 30 श्रमिकों की टीम लगाई है साथ ही सड़क के ध्वस्त होने के बाद जो 1 मीटर का भाग रह गया था उसकी चौड़ाई नाली पाटकर कच्चे भाग को समतल कर ढाई मीटर कर दी गई है यह व्यवस्था छोटे वाहनों के संचालन के लिए की गई है लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सुरक्षा दीवार का निर्माण उतनी ही मोटाई में किया जा रहा है जितना भाग ध्वस्त हुआ है यही दीवार नई सड़क के निर्माण के काम भी आएगी इससे सड़क के लिए पहाड़ी को काटकर जगह बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी यहाँ के पहाड़ कच्चे हैं इसलिए भी नया कटान नहीं किया गया है ऐसा करने से ऊपर की सड़क को भी खतरा हो सकता है प्रयास है कि 15 से 20 दिन के भीतर सड़क को तैयार कर वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा
बचा हिस्सा भी हो सकता है ध्वस्त
जहां बहने से बचे सड़क के हिस्से को छोटे वाहनों के संचालन के लिए ढाई मीटर चौड़ा कर दिया गया हो मगर इस हिस्से के ढहने का खतरा भी बना हुआ है इस पर भी हल्की दरार दिखाई दे रही है सड़क बनने से पहले अगर भारी बारिश होती है तो कुछ भी हो सकता है यही कारण है कि टूटे मार्ग के दोनों तरफ पुलिस तैनात कर दी गई है पुलिस कर्मी वाहनों को अपनी निगरानी में भेज रहे हैं।