यात्रा मार्ग के उपकेंद्रों का MD PTCUL पी सी ध्यानी ने किया औचक निरीक्षण, दीपावली पर्व को देखते हुए व्यवस्था दुरस्त रखने के दिए निर्देश
PTCUL के प्रबंध निदेशक पी सी ध्यानी ने बद्रीनाथ धाम यात्रा मार्ग में पड़ने वाले उपकेंद्रों का औचक निरीक्षण किया है। जहां ड्यूटी रजिस्टर चेक करने के साथ ही स्टाफ की भी जानकारी जुटाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ बद्रीनाथ यात्रा और आगामी दिपावली महोत्सव के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने हेतु पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 के प्रबन्ध निदेशक पी. सी. ध्यानी द्वारा विभिन्न विद्युत उपकेन्द्रों एवं पारेषण लाईनों का निरीक्षण किया। एमडी PTCUL द्वारा 66 केली. उपकेंद्र जोशीमठ, कोटियाल कर्णप्रयाग एवं 13 सिमली के साथ 66 के.वी. प 132 के बी० परिषण लाईनों का निरीक्षण कर अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति को सुचारू व निर्वाध बनाये रखने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि विद्युत व्यवस्था हेतु अलग-अलग टीम का गठन कर आवश्यक मशीनरी एवं उपकरणों के साथ तैनात एवं सतर्क रहना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्त अनुपम शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।