चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव से की मुलाकात, चकराता क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का सौंपा ज्ञापन
विधायक चकराता प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन से मुलाकात कर 25 सितंबर की अतिवृष्टि के कारण जौनसार बावर क्षेत्र में हुई जानमाल की भारी क्षति तथा सम्बंधित विभागीय अधिकारियों का आपदा राहत प्रबंधन को लेकर उदासीन रवैये के विषय में विस्तार से अवगत कराते हुए दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त सिंचित कृषि भूमि, मकान व पशुधन का समुचित मुआवजा दिलाये जाने का आग्रह किया।