Big Breaking: 01 वोट से कल जीती प्रधान आज गिरफ्तार, पथरी शराब कांड में आरोपी है नव निर्वाचित प्रधान
हरिद्वार: पथरी शराब कांड की आरोपी बबली के जीतने का इंतजार कर रही थी पथरी पुलिस।
ग्राम प्रधान का चुनाव जीते ही पुलिस ने किया बबली को गिरफ्तार । बबली का पति पहले ही भेजा जा चुका है जेल। जहरीली शराब पीने से हुई थी करीब दर्जन भर लोगों की मौत। बीती 10 सितंबर से चल रही थी बबली फरार। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस ने नहीं डाला बबली पर हाथ।