कैसे पटरी पर आएगी पहाड़ में शिक्षा व्यवस्था ? सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल ने अपने स्थान पर 2500 रुपए प्रति माह में नियुक्त की शिक्षिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी ने रोका वेतन बैठाई जांच
पौड़ी: शिक्षा विभाग को पटरी पर लाने के लिए सरकार कितना ही जोर आजमाईश कर ले। लेकिन खुद शायद लाखो रुपए तनख्वाह लेने वाले शिक्षक ही नही चाहते की उनकी तैनाती पहाड़ों में स्तिथ स्कूल में हो। ऐसा ही एक प्रकरण शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के गृह जनपद पौड़ी में सामने आया है। जहां सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापक ने 2500 रुपए प्रतिमाह में एक गांव की लड़की को अपने स्थान पर बच्चों को पढ़ाने के लिए नियुक्त कर दिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी के औचक निरीक्षण में इस बात का खुलासा हुआ और अधिकारी ने जांच बैठाते हुए शिक्षिका का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए है। वहीं अधिकारी का पत्र भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। जिसके बाद आम जनता जमकर इस शिक्षिका की खिंचाई करती हुई नजर आ रही है।