Exclusive: सरकारी नौकरी में महिला आरक्षण के बाद अब स्पोर्ट्स कोटे पर भी रार, खेल मंत्री रेखा आर्य ने खिलाड़ियों को 04% आरक्षण दिए जाने को लेकर अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के दिये निर्देश
*देहरादूनः* बैठक में खेल मंत्री ने विभाग द्वारा अभी तक किये गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। खेल मंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में प्रदेश के खिलाड़ीयों को चार प्रतिशत आरक्षण किस प्रकार से दिया जा सकता है साथ ही न्याय पंचायत,ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा को किस तरह से विभाग आगे बढ़ा सकता है, इन्ही सब विषयो पर विचार विमर्श किया गया। खिलाड़ियों को चार प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के विषय पर बोलते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा की 2013 में चार प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का मामला किन्ही कारणो से कोर्ट में चला गया था, ऐसे में अब इसे पुनः किस प्रकार से पुनर्जीवित किया जा सके,इसे लेकर आने वाले समय मे माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के सम्मुख रखा जाएगा। साथ ही खेल विभाग स्पोर्ट्स कोटा को लेकर प्रस्ताव तैयार कर रहा है ताकि यह विषय कैबिनेट से होते हुए आने वाले समय में अध्यादेश अथवा एक एक्ट के रूप में सबके सामने आए, जिससे कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों को चार प्रतिशत स्पोर्ट्स कोटा का लाभ प्राप्त हो। इस अवसर पर निदेशक खेल एवं युवा कल्याण जितेंद्र सोनकर, उपनिदेशक खेल अजय अग्रवाल, उपनिदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।