उत्तराखंड डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क, प्रभारी सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने सभी डीएम और सीएमओ को लिखी चिट्ठी September 10, 2022 Hindi News 43 Views देहरादून: प्रभारी सचिव स्वास्थ्य और निदेशक NHM डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बढ़ते डेंगू के खतरे को देखते हुए सभी डीएम और सीएमओ को पत्र जारी कर डेंगू की रोकथाम के जरूरी उपाय करने के निर्देश किए है।