चुनावी आचार संहिता के बीच UPCL में हो गए तबादले, कांग्रेस ने की राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की तैयारी
यूपीसीएल ने बड़े पैमाने पर सीनियर इंजीनियर के तबादले किए हैं जिसमें हरिद्वार जिला भी शामिल है । उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने इन तबादलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि हरिद्वार जिले में आचार संहिता लग चुकी है ऐसे में यह तबादले चुनाव बाद भी कराए जा सकते थे।
दसोनी ने कहा कि राज्य में जो सरकार पदासीन है ना ही उसका लोकतंत्र में कोई विश्वास है ना ही संविधान में।
दसौनी ने आपत्ति जताते हुए कहा की हरिद्वार में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं नामांकन गतिमान हैं ऐसे वक्त पर यह तबादले राज्य निर्वाचन आयोग को ठेंगा दिखाने जैसा है
दसोनी ने कहा यूपीसीएल सरकार का ही हिस्सा है ऐसे में अपेक्षा की जाती है की राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए इन सभी तबादलों को निरस्त किया जायेगा और आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के साथ सख्तायी से पेश आया जाएगा।