डेंगू से बचाव के लिए NHM ने चलाया जन जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटकों और विद्यालयों में किया गया जागरूक
मानसून अवधि के दौरान डेंगू के संक्रमण के फैलाव की संवेदनशीलता को ध्यान में ऱखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य के जनपदों में डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम से संबंधित गतिविधियों का सम्पादन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत डेंगू से बचाव के लिए जन-जागरूकता के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।विभाग के प्रयासों के तहत राज्य के जनपदों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम के साथ ही विद्यालय के छात्रों के समन्वय से जन जागरूकता रैली आदि का आयोजन किया जा रहा है। ताकि आम जनता को डेंगू से बचाव के विभिन्न उपायों एवं इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए जनजागरूकता कार्यक्रमों के व्यापक पैमाने पर टिहरी में रैली, जनपद हरिद्वार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है तथा जनपद देहरादून में जिला मलेरिया अधिकारी एवं अन्य विभागों की टीम द्वारा घर घर जा कर डेंगू रोकथाम की जानकारी दी जा रही है।