PWD की नौकरी, शिक्षा विभाग में काम, हो गए अधिकारी निलम्बित
देहरादून शासन से आज की सबसे बड़ी खबर।
शिक्षा मंत्री के साथ लायज़न अफसर बने सहायक अभियंता सुरेंद्र नेगी निलंबित।
10 जुलाई को उत्तरकाशी गए थे मंत्री के साथ।
न तो अपने विभाग pwd को कोई सूचना दी न ही कोई एनओसी ही ली थी।
उत्तरकाशी में जिला शिक्षा अधिकारी के साथ अभद्रता भी की थी।
इस शिकायत के बाद शासन हुआ सख्त।
सीडीओ के आदेशों से सिर्फ गदरपुर के लिए लायज़न अफसर।
सचिव लोकनिर्माण आर के सुधांशु इस घटना से थे बेहद नाराज।
मामले की जांच के बाद विभाग के सचिव ने किया अभियन्ता सुरेंद्र नेगी को निलबिंत।
पहाड़ में थी तैनाती उधमसिंहनगर में थे अटेच।
शासन ने इसे कर्मचारी आचरण नियमावली का भी उल्लंघन माना है।
सूत्रों की माने तो लायज़न अधिकारी बनाये जाने के मामले मे भी कारवाई हो सकती है।