ठेकेदार कल्याण समिति देहरादून ने रुकवाए निर्माण कार्य, सरकार से 05% अतिरिक्त रॉयल्टी का फैसला वापस लेने की है मांग
रॉयल्टी बढ़ाने के विरोध में ठेकेदारों का आंदोलन अब आक्रामक होने लगा है। प्रदेश के साथ ही देहरादून में भी ठेकेदार कल्याण समिति ने निर्माण कार्य बंद करने शुरू कर दिए है। ठेकेदार कल्याण समिति का आरोप है कि सरकार ने रॉयल्टी को 5 गुना कर दिया है, जिस से ठेकेदारों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने जल्दी रॉयल्टी बढ़ाने का जिओ रद्द करने की मांग की है। सरकार के साथ ही तमाम मंत्रियों से मुलाकात कर अपनी पीड़ा जाहिर कर चुके ठेकेदार अब सड़को पर उतरकर सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगा रहे है। समिति का साफ कहना है कि जब सरकार को उनका ख्याल नही है तो फिर वो प्रदेश के विकास और निर्माण कार्यों की क्यों चिंता करें ??