मंत्री गणेश जोशी की पहल से ठेकदारों को मिल सकती है बड़ी राहत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात कर मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय ठेकेदारो से ज़्यादा रॉयल्टी लिए जाने के निर्णय पर पुनर्विचार का किया अनुरोध
देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात कर प्रदेश के राजकीय ठेकेदारो को निविदाओ में दिए जाने वाली रॉयल्टी को पाँच गुना अतिरिक्त बढ़ाए जाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने मंत्री जोशी के अनुरोध पर मुख्य सचिव को दूरभाष पर इस प्रकरण पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।गौरतलब है कि अपनी मांग को साथ लेकर प्रदेशभर के ठेकेदार आंदोलनरत है और लगातार मंत्री, विधायकों से मुलाकात कर राहत देने की मांग कर रहे है। वहीं लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के ठेकेदारों ने देहरादून में विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों को भी रुकवाने का काम किया है। ऐसे में आने वाले समय सरकार के आगे बड़ी परेशानी भी खड़ी हो सकती है।