उत्तराखंड

मुस्तैदी के नाम पर पुलिस का ख़ौफ़नाक चेहरा

रुद्रपुर के इन्द्राचौक पर सीपीयू का ख़ौफ़नाक चेहरा सामने आया है। जहाँ lockdown में चेकिंग के दौरान रमपुरा निवासी दीपक बाइक से आ रहा था| सीपीयू द्वारा उसे रोका गया और उससे गाडी के कागज़ माँगे गये इसी बीच दीपक और सीपीयू कर्मी द्वारा कुछ बहस हो गयी | जिसके बाद सीपीयू कर्मी ने बाइक की चाबी निकाल कर उसके माथे में घुसा दी |माथे में चाबी घुसने से से दीपक लहू लुहान हो गया | जिसके बाद उसने यह घटना अपने परिवार वालो  मोहल्ले के लोगो को बतायी | गुस्साये लोग अपने घरो से बाहर निकल आये और कोतवाली पर जाकर आरोपी सीपीयू कर्मी के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे | जिसके बाद धीरे धीरे बात बढ़ने लगी और लोगो की भीड़ इकट्ठा होने लगी इसी बीच गुस्साये लोगो ने पुलिस पर पथराव कर दिया | जिसके बाद पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मँगाना पड़ा | इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल भी घटना स्थल पर पहुँच गये उन्होंने पुलिस को खूब लताड़ा और बेकाबू होती भीड़ को रोकने प्रयास किया तथा पुलिस कप्तान से शहर से सीपीयू हटाने की माँग की वहीं युवक के साथ चेकिंग के दौरान हुई बर्बरता और मारपीट का मामला देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय तक भी पहुँच गया। जिसके बाद डीजी अशोक कुमार के आदेश पर सीपीयू कर्मियों पर कार्यवाही करते हुए एसएसपी उधमसिंनगर ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।सीपीयू दरोगा और दो सिपाहियों को किया गया है निलंबित।वहीं बाजपुर सीओ दीपशिखा अग्रवाल करेंगी पूरे मामले की जांच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *