Friday, October 4, 2024
Latest:
उत्तराखंड

भाजपा प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने मांगा UKSSSC के अधिकारियों से जवाब, कहा: इतने बड़े स्तर की धांधली उजागर होने पर श्वेत पत्र जारी करें अधिकारी

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रवीन्द्र जुगरान ने कहा है की उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को मुन्ना भाइयों के पकड़े जाने के बाद,इतने बड़े स्तर पर भर्ती में धांधली उजागर होने के बाद, भर्ती परीक्षाओं में इतने लोगों के पकड़े जाने के बाद श्वेत पत्र जारी करना चाहिये। रवीन्द्र जुगरान ने कहा है की चयन सेवा आयोग के अध्यक्ष/ सचिव समेत सभी सदस्यों को मीडिया के माध्यम से इस खेद जनक स्थिति पर अपना मत, वक्तव्य व विचार उत्तराखंड की जनता के सम्मुख रखना चाहिये विशेष कर भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उत्तराखंड के नौजवानों के समक्ष। उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के अध्यक्ष/ सचिव समेत सभी सदस्यों एवं जिम्मेदार अधिकारियों को स्वयं आगे आ कर अपनी अपनी सम्पत्ति की जांच की मांग भी करनी चाहिये। रवीन्द्र जुगरान ने कहा की वर्तमान और भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में उत्तराखंड के अभ्यर्थियों का विश्वास बना रहे इसके लिये आयोग को उत्तराखंड की जनता को विश्वास दिलाना चाहिये। रवीन्द्र जुगरान ने कहा की भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई अनियमितता व धांधली से नौजवानों का उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की कार्यप्रणाली से विश्वास कम हुआ है जिसको पुनः कायम करने की जरूरत है। रवीन्द्र जुगरान ने कहा की भर्ती परीक्षा में उजागर हुई धांधली में छोटी मछलियों के साथ जब तक बड़े मगरमच्छ पकड़ में नहीं आते तब तक वर्तमान और भविष्य में भी सुधार संभव नहीं होगा। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बने रहे इसके लिये धांधली के लिये जिम्मेदार बड़े मगरमच्छों का पकड़ा जाना अतिआवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *