उत्तराखंड प्रदेश में 04 दिनों का येलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने भारी बरसात में सतर्क रहने के दिए निर्देश
उत्तराखंड प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 30 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी रहेगा। 27 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के फोरकास्ट को देखें तो 28 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं इसी दिन राजधानी देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी में भी भारी बारिश के आसार हैं। 29 और 30 को देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है।