Live: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शुरू की कांवड़ यात्रा, “मुझे भी जन्म लेने दो, शिव के माह में शक्ति का संकल्प”
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार से ऋषिकेश तक की अपनी कांवड़ यात्रा का श्री गणेश किया है। यात्रा से पहले रेखा आर्य का कहना है कि आप जानते ही हैं कि देश में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने, उनके लिए शिक्षा के समान अवसर प्रदान करने, समाज में उनको बराबरी का अवसर प्रदान करने के लिए 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से प्रधानमंत्री ने देश में पहली बार एक अनोखी और महत्वाकांक्षी योजना “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का शुभारम्भ किया। जब यह योजना लागू की गयी उस समय देश में प्रति 1000 बालकों पर 918 बालिकाओं का जन्म हो रहा था जबकि उत्तराखण्ड में यह संख्या 903 थी। इस योजना के अन्तर्गत किये गये अनेक प्रयासों और नवाचारों से आज यह अनुपात बढ़कर देश में 934 और उत्तराखण्ड में 949 हो गया है।
9 नवम्बर 2025 तक (जब उत्तराखण्ड राज्य 25 वर्ष का हो जायेगा) इस अनुपात को प्रति 1000 बालकों पर 1000 बालिकाएं करने के उद्देश्य से वृहद जनजागरण अभियान और सघन अंतर्विभागीय समन्वय के साथ समाज के सभी तबकों को इस अभियान में सक्रिय रूप से जोड़े जाने की आवश्यकता है। इस हेतु बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को और गति प्रदान करने के प्रयोजन से पावन सावन माह की शिवरात्रि 26 जुलाई 2022 को मेरे द्वारा “हर की पैड़ी से वीरभद्र महादेव मन्दिर ऋषिकेश तक की पैदल कांवड़ यात्रा करने का निश्चय किया गया है। इस कांवड़ यात्रा का संकल्प है “मुझे भी जन्म लेने दो, शिव के माह में शक्ति का संकल्प” ।