Thursday, October 10, 2024
Latest:
उत्तराखंड

PTCUL में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की हुई बैठक, पति और पत्नी दोनो को मकान किराया भत्ता किया गया अनुमोदित

पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि० की 80 निदेशक मण्डल की बैठक हुई संपन्न। जिसमें मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी

1. निदेशक मण्डल की 79वीं बैठक (29.03.2022) के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया।

2. ऑडिट कमेटी की 51वीं बैठक (28.03.2022 ) के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया।

3. कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलीटी कमेटी की 11वीं बैठक (28.03.2022) के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया।

4. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पिटकुल एवं एस०एल०डी०सी० का बजट पारित किया गया। जिसमें रिवेन्यू बजट 360.33 करोड़ तथा कैपीटल बजट 275 करोड़ का अनुमोदन किया गया।

5. शासन की भाँति पिटकुल में पति तथा पत्नी दोनों के एक ही स्टेशन पर कार्यरत होने एवं एक ही आवास में रहने पर पति तथा पत्नी दोनों को मकान किराया भत्ता अनुमोदन किया गया।

6. निदेशक मण्डल द्वारा 132 के०वी० सिंगल सर्किट पारेषण लाईन किच्छा से लाल कुंआ रेलवे स्टेशन के निर्माण हेतु कुल लागत 12,45,84,784 रूपये के कार्य को आवंटन हेतु स्वीकृत प्रदान की गयी यह कार्य भारतीय रेलवे के खर्च पर पिटकुल द्वारा कराया जायेगा।

7. निदेशक मण्डल द्वारा 132 के0वी0 ओवरहेड डी०सी० पारेषण लाईन ऋषिकेश, श्रीनगर एवं शिवाय के निर्माण हेतु कुल लागत 10,24,99,606 रूपये के कार्य को आवंटन हेतु स्वीकृत प्रदान की गयी यह कार्य रेल विकास निगम लि0 के खर्च पर पिटकुल द्वारा कराया जायेगा।

8. निदेशक मण्डल द्वारा पिटकुल की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलीटी (सी०एस०आर०) पॉलिसी का अनुमोदन किया गया।

9. निदेशक मण्डल द्वारा उत्तराखण्ड सरकार को 20 करोड रू० की इक्विटी शेयर आवंटित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *