Monday, October 7, 2024
Latest:
उत्तराखंड

चीला बैराज सड़क पर खाई में गिरी बस, कई यात्री हुए हादसे में घायल

ऋषिकेश: चीला बैराज रोड पर यात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, बस में कुल 35 यात्री सवार थे। इस हादसे में 24 यात्रियों को चोटें आई हैं, सभी घायलों को 108 के मध्यम से हरिद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक 21 जुलाई को सुबह बस नंबर यूके 07 PA 3083 जो कि टनकपुर से ऋषिकेश बाई चीला रोड होते हुए आ रही थी। सुबह करीब 5:00 बजे चंडी पुल से आगे भीमगोड़ा तिराहा के बीच में एक बड़े घूम पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, घटना की पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल उप निरीक्षक श्रद्धानंद सेमवाल चीला चौकी इंचार्ज थाना लक्ष्मण झूला पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। बस में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से बस का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला तथा 108 एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी सरकारी अस्पताल हरिद्वार उपचार हेतु भेजा गया है।

दुर्घटनाग्रस्त हुई रोडवेज के बस में लगभग 35 यात्री सवार थे जिनमें से 24 यात्री घायल हुए हैं, सभी का सरकारी अस्पताल हरिद्वार में उपचार चल रहा है,एवं पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *