Update: ऑल वेदर रोड निर्माण में फिर खुली घटिया निर्माण की पोल, पुल हादसे में 02 की मौत कई गंभीर घायल, डीएम रूद्रप्रयाग ने दिए लापरवाह कंपनी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने के आदेश
रूद्रप्रयाग: ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग में नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की सेंट्रिंग ढही। 8 लोग दबे थे नीचे ।रेस्क्यू कर 6 लोगो को निकाला गया बाहर। 2 लोगो की मौके पर मौत, आरसीसी कम्पनी का चल रहा काम । 6 घायलों में 2 की हालत गम्भीर, रुद्रप्रयाग से श्रीनगर बेस अस्पताल किये गए रेफर।
रुद्रप्रयाग। एक बार फिर से ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड में घटिया निर्माण की पोल खोल कर रख दी है। सुबह 9 बजे नरकोटा के पास निर्माणधीन मोटर पुल की सेंट्रिंग ढहने से 8 लोग दब गए थे । 6 लोगो का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया ।जिसमें दो मजदूरों की हालत गम्भीर होने से उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया । वहीं 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुल की सरिया को कटर मशीन से काट कर डेड बॉडीयो को बाहर निकाला गया ।जैसे ही जिला प्रशासन को हादसे का पता चला स्वयम जिलाधिकारी, पुलिसधीक्षक मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने कहा कि निर्माणाधीन पुल की लापरवाही करने वाली कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा।