सभी के लिए खुली चारधाम यात्रा
देहरादून कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रमन की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी।
चारधाम देवस्थनम बोर्ड ने लिया फैसला।
बाहर से आने वाले यात्रियों को मिलेगा चारधाम यात्रा का मौका।
आने से 72 घण्टे पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा।
देवस्थानम बोर्ड पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा अनिवार्य
मंजूरी मिलने पर वो कोरन्टीन नही होगा।
यदि किसी ने टेस्ट नही कराया है तो कोरन्टीन अवधि को पूरा करना होगा।
इसके लिए वो होम स्टे या पेड़ कोरन्टीन हो सकते है।
सभी ओरिजिनल दस्तावेज़ लेकिन यात्रा के दौरान रखना होगा अपने पास