अब हरक सिंह रावत के आवास पर जुटे कांग्रेसी नेता, क्या फिर से हरक सिंह रावत कर सकते है कोई खेल
उत्तराखंड की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले हरक सिंह रावत एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है। ख़बर है कि हरक सिंह रावत के घर पर कई कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर आयोजित इस मुलाकात में कांग्रेस के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक विजयपाल सजवान, राजकुमार और महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा शामिल हुए। हालांकि हरक सिंह रावत से कांग्रेसीयों की इस मुलाकात को सामान्य मुलाकात बताया जा रहा है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हरक सिंह रावत भी कांग्रेस की कार्यप्रणाली से खुश नहीं है। यही नहीं भाजपा से भी हरक सिंह रावत का नाम जुड़ना इस बंद कमरे की मुलाकात से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं कांग्रेस के दो नेताओ ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है जिसके बाद से कांग्रेस के नेता सकते में है।।