गणेश गोदियाल के पक्ष में आए हरीश रावत, सोशल मीडिया में पोस्ट लिखकर दिया जवाब
सरकार और मंत्रियों पर आरोप लगते हैं, जब आप सत्ता में होते हैं तो विपक्ष का दायित्व है कि वह आप पर कड़ी निगरानी रखे और कहीं अनिमियता हो रही है तो उसका पर्दाफास करे। श्री #गणेश_गोदियाल विपक्ष के नेता हैं उन्होंने अपना कर्त्तव्य निभाते हुये #सहकारिता_विभाग में हो रही नियुक्ति संबन्धी घोटालों की #सीबीआई से जांच की माँग की है, उसका तर्कपूर्ण उत्तर देने के बजाय उनके कार्यकाल में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी के किसी अप्रसांगिक मामले को लेकर SIT की जांच की धमकी देना बड़ा छोटापन है! सरकार को खुंदकी नहीं होना चाहिये। खैर गणेश गोदियाल इससे भी बड़ी जांच के लिए उत्सुक होंगे, मुझे भरोसा है।
Ganesh Godiyal
Indian National Congress Uttarakhand