हरदा और प्रीतम के बीच जारी जुबानी जंग पर कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा का बड़ा बयान, कहा: कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र का है हिस्सा, सभी को अपनी बात कहने का है हक, दोनों वरिष्ठ नेताओं से अध्यक्ष माहरा की अपील पार्टी फोरम में रखे अपनी बात
उत्तराखंड प्रदेश की राजनीति के दो बड़े कांग्रेसी नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जुबानी जंग शायद ही किसी से छिपी हो। विधानसभा चुनाव 2022 के साथ शुरू हुई इस तकरार का नतीजा, चुनावी नतीजों में भी साफ तौर पर नजर आया। जिसका जिम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ठहराया गया। वहीं अब एक बार फिर से शादी, ब्याह के मौकों पर आम जनता के बीच बेइज्जती करने का आरोप लगाते हुए हरीश रावत ने अपने ही नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख डाली। हालांकि पोस्ट में नाम किसी का नही था, लेकिन पोस्ट सामने आने के बाद प्रीतम सिंह ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इन सबके बीच हरदा और प्रीतम के बीच की जुबानी जंग को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने संगठन के आंतरिक लोकतंत्र का हिस्सा बता डाला। साथ ही बड़े नेताओं से अपील भी की है की जो कुछ कहना है वो पार्टी फोरम में कहे, सार्वजनिक नही। इसका कार्यकर्ताओ के बीच गलत संदेश जाता है और उनका मनोबल टूटता है। वहीं राजनेतिक गलियारों और खास तौर पर कांग्रेस के भीतर इस बात को लेकर चर्चा है की कांग्रेसी संगठन के खिलाफ बयानबाजी करने और लिखने वाले कांग्रेसी नेताओ को बाहर का रास्ता दिखाने वाले अध्यक्ष जी, इन बड़े नेताओं पर क्या और कब कार्यवाही करते है, क्योंकि अनुशासनहीनता तो सबके लिए बराबर है और यहां तो खुलमखुल्ला एक दूसरे पर तीर साधे जा रहे है।