केदारपुरी में धरना प्रदर्शन
केदारनाथ- केदारपुरी में कड़कड़ाती ठंड के मौसम में अर्धनगन होकर बैठे पंडा पुरोहित बाबा केदार की भक्ति में नहीं डूबे है। बल्कि बदरी-केदार समेत उत्तराखंड के 51 मंदिरो को शामिल कर बनाए गए चारधाम देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे है। जिसमें अब तीर्थ पुरोहितों के साथ श्रद्धालु भी सवाल उठाने लगे है। केदारनाथ धाम में दर्शनों को आये श्रद्धालुओ का कहना है कि धाम के पैदल मार्ग से लेकर धाम तक तमाम दिक्कते है, जो कि बोर्ड की लापरवाही को दर्शाता है। दरअसल देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहित समाज पहले से ही विरोध में खड़ा है और उन्होंने मामले को सुप्रीम कोर्ट तक पहुचा दिया है।
वही धाम में उनका आंदोलन भी लगातार चल रहा है। ऐसे में अब श्रद्धालुओं द्वारा भी बोर्ड की नाकामयाबी ओर सवाल उठाना एक गंभीर विषय है। श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देने के दावे के साथ चारधाम देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया। लेकिन यदि श्रद्धालु ही इस विषय पर सामने आ रहे है तो सरकार को भी सोचने की आवश्यकता है। उधर तीर्थ पुरोहितों का साफ कहना है कि सरकार को जल्द सही निर्णय लेना होगा।