अग्निपथ योजना के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नया मिशन, सीनियर सिटीजन इनीशिएटिव अगेंस्ट अग्निपथ में होंगे शामिल
आज हमारी पार्टी का #अग्नीपथ_योजना के विरोध में सत्याग्रह है, मैं उसमें भी भाग लूंगा। मेरे कुछ दोस्तों ने सीनियर सिटीजन इनीशिएटिव अगेंस्ट अग्निपथ प्रारंभ किया है। अग्निपथ के विरुद्ध वरिष्ठ नागरिक अभियान, जिसमें 60 साल के ऊपर के लोग अपना प्रतीकात्मक विरोध दर्ज करेंगे। यह अभियान सर्वपक्षीय है, सर्वदलीय है। यह अभियान शहीद स्मारकों को प्रणाम कर, यदि अनुमति नहीं मिली तो बाहर से ही प्रणाम कर प्रारंभ किया जाएगा। 29 जून, 2022 को हमारे कुछ मित्र देहरादून में इस अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। मेरा वरिष्ठ नागरिक जनों से आग्रह है कि इस अभियान का हिस्सा बनें, आवश्यक नहीं कि आप भी देहरादून आएं। आप अपने इलाके या अपने ब्लॉक में किसी प्रतीकात्मक स्थान पर जरूर अपना विरोध दर्ज करें। युवाओं व देश के लिए, देश की सेना के लिए आपका यह अभियान महत्वपूर्ण है। यह अत्यधिक शांतिपूर्ण अहिंसात्मक अभियान है जो सरकार से अग्निपथ की वर्तमान नीति को बदलने का अनुरोध कर रहा है।
जय हिंद, जय भारतीय सेना।।
#uttarakhand #indianarmy
Indian National Congress
Indian National Congress Uttarakhand