ठेकेदारों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात, बड़ी निविदाओं को छोटा कर देने की है मांग
देहरादून: ठेकेदारों के प्रतिनिधि मंडल में शामिल गोविंद सिंह पुंडीर, राजेंद्र सिंह कुंवर, हरि प्रकाश शर्मा और राजेश मलजी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की है। जहां सीएम से ठेकेदारों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ठेकेदारों की समस्या से अवगत कराया। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया कि चीफ सेक्रेटरी से बात करके निविदा को छोटा करने की कार्रवाई की जाएगी।