DM देहरादून आर राजेश कुमार की आम जनता से अपील, unknown फोन कॉल और विडियो कॉल ना उठाए, हो सकते है साइबर ठगी का शिकार: डीएम
नमस्कार! मै जिलाधिकारी देहरादून, डॉ 0 आर. राजेश कुमार आप सभी से एक महत्वपूर्ण अपील करना चाहता हूं।
साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए, आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप किसी भी Unknown N0. से Whatsapp Voice Call या Video कॉल न उठाएं क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं, तो तुरन्त ही आपको वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करते हुए युवक या युवती दिखाई देंगे और आपका वीडियो बना लिया जाएगा। जिसे अपनी अश्लील हरकतों के साथ edit करके आरोपी आपसे धनराशि जमा करने को कहेगा और इस प्रकार आप आरोपी के चुंगल में फंसकर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो सकते हैं- इसलिए घबराएं नहीं सतर्कता से चलें, यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो नजदीकी Cyber Cell पर आवश्यक शिकायत दर्ज कराएं । Cyber Cell Toll Free NO 1930.
धन्यवाद।