Wednesday, October 16, 2024
Latest:
उत्तराखंड

विकास खण्ड द्वारीखाल की प्रथम त्रिमासिक बैठक आयोजित, विकासखंड के कई प्रस्तावों पर लगी मोहर

विकास खण्ड द्वारीखाल की प्रथम त्रिमासिक बैठक सीoडीoएस0 स्व0विपिन रावत, नवनिर्मित सभागार में प्रमुख क्षेत्र पंचायत महेन्द्र सिह राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा निम्न प्रकार हुई। सर्व प्रथम खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल द्वारा सभी आगन्तुकों का हार्दिक स्वागत किया गया, तथा विकास कार्यो के बारे में जानकारी द। प्रमुख महेन्द्र सिह राणा, द्वारीखाल द्वारा अपने सम्बोधन में जिलें से आये सभी अधिकारियों एवं जन-प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया, उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि इस नये सभागार का नाम पूर्व सी0डी0एस0 जनरल स्व0विपिन रावत, के नाम से करने पर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्वांजली होगी।उन्होने कहा कि कोरोना के बाद आज इस वर्ष की प्रथम(बी0डी0सी0)क्षेत्र पंचायत की बैठक हो रही है तथा इसमें सभी जनप्रतिनिधि अपनी समस्यायें रखेंगे। आज हमारा विकास खण्ड जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत के फलस्वरूप विकास की ओर अग्रसर है आप लोगों की जो भी समस्यायें होगी उनका समाधान करने का भरसक प्रयास किया जायेगा। सर्व प्रथम सी0डी0एस0 स्व0विपिन रावत, एवं उनकी धर्मपत्नी स्व0मधुलिका रावत के चित्र पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य, प्रमुख महेन्द्र सिह राणा, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र चौहान, एवं उपजिलाधिकारी लैन्सडाउन द्वारा माल्यार्पण किया गया। विभागीय समीक्षा बैठक में जल निगम एवं जल संस्थान की चर्चा में प्रधान ग्राम पंचायत सीलाडॉडा, सिमल्या ल0, जवाड, घण्डालू, आदि ने पेयजल समस्या के बारे में प्रमुख को अवगत कराया गया। जिस पर अधिकारियों ने एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। लोक निर्माण विभाग की चर्चा में ग्राम प्रधान हतनूड रोशन सिह रावत द्वारा काण्डाखाल दुगडडा मार्ग पर हतनूड में स्कबर क्षतिग्रस्त होने के सम्बन्ध में जानकारी दी, सम्बन्धित अधिकारी द्वारा चार दिन के अन्दर क्षेत्र का भ्रमण कर समस्या का समाधान किया जायेगा, ग्राम प्रधान च्वरा अर्जुन सिह द्वारा कॅूकाणी च्वरा रोड पर पुस्तों एवं आवश्कता है सम्बन्धित अधिकारी द्वारा 10 दिन के अन्दर साइड पर देखने को कहा गया, ग्राम पंधान नैरूल द्वारा बताया गया उनके गॉव में सडक नही है पॉच किमी0पैदल जाना पडता है सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि 10किमी0की रोड प्रस्तावित है पॉच किमी0 का स्टेमेट शासन को प्रेषित है लेकिन स्वीकृत नही मिली है। क्षेत्र पंचायत ममता रावत द्वारा मंगोलीगॉव में झूला पूल पर डामरीकरण की मॉग की गयी, ग्राम पं्रधान द्वारा भलगॉव द्वारी मार्ग पर मलवा सफाई न होने के बारे में बताया गया, ग्राम प्रधान डोबरी गजेन्द्र सिह द्वारा ढासी कटघर मार्ग की मरम्मत की मॉग की गयी, कनिष्ठ प्रमुख रविन्द्र सिह रावत द्वारा दशमरी,मोटर मार्ग के बारे में जानकारी चाही गयी, सम्बन्धित अधिकारी द्वारा रोड स्वीकृत न होने की बात कही गयी। समाज कल्याण विभाग में सहा0समाज कल्याण अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा प्रधान ग्राम पंचायत डोबरी द्वारा समाज कल्याण विभाग की पेशन हेतु 4000रू0 की आय प्रमाण-पत्र बनाने में कठिनाई आ रही है, जिसके समाधान हेतु उच्च अधिकारियों को लिखा गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिह चौहान, स्मृता पंवार, एस0डी0एम0लैन्सडाउन, मन्जीत सिह तहसीलदार जाखणीखाल दीपक रावत, परियोजना अधिकारी स्वजल, ज्येष्ठ उपप्रमुख नीलम नैथानी, कनिष्ठ उपप्रमुख रविंद्र सिह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिह रावत, राजमोहन सिह नेगी, कलोडी यशपाल सिह, डाडामण्डी, श्री मस्तान सिह,क्यार पाली श्री विक्रम सिह, किनसूर, श्री कीरत रावत,जमेली,, श्रीमती ममता रावत,पाटली श्रीमती शारदा देवी, ढौंरी, प्रधान ग्राम पंचायत श्रीमती संजीता देवी,स्यालना, श्री दीपचन्द्रशाह,किनसूर, श्री नत्थीलाल,डाबर,, श्रीमती सुजाता देवी,दशमरी, श्रीमती शोभा देवी,क्यार,पाली, श्री यशपाल सिह,दिउसा, श्री विजय सिह, कलोडी, श्रीमती सीमा देवी,उतिण्डा, श्रीमती आशा देवी,उडियारी, ,श्री रोशन सिह रावत,हतनूडल0, श्रीमती सरिता देवी,ढौंरी, श्रीमती बबीता देवी,खजरी, श्री सतीशचन्द्र भलगॉव द्वा0, श्री चन्द्रमोहन सिह चौधरी,बौठा, श्रीमती मुन्नी देवी, रिंगवाडगॉव, श्री श्याम सिह नेगी,सिमल्या ल0, श्रीमती आशा देवी,कोठार, श्री भुवनेश चन्द्र,डबोली,, श्रीमती अनीता देवी, बडेथ ल0 श्रीमती सीमा देवी,तोली, श्रीमती नीलम देवी,जमेली, श्रीमती ऊषा देवी,बल्ली, श्रीमती कमलेश्वरी देवी,लंगरूी,श्रीमती किरन देवी,धारी, एवं प्रधान संगठन के अध्यक्ष श्री अर्जुन सिह नेगी, एवं जिला पंचायत सदस्य श्री कुलभूषण, सेवा निवृत सहा0वि0अ0(पं)श्री मनमोहन सिह बिष्ट, आदि कई सामाजिक कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहें,। बैठक का संचालन श्री जयकृत सिह बिष्ट खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल,एवं सज्जन सिह रावत, सहा0वि0अ0(पं) के द्वारा किया गया।अतः में प्रमख द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं सभी जनप्रतिनिधियों का बैठक में उपस्थित होने का आभार व्यक्त किया गया। एंव अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण हेतु जिलाधिकारी महोदय पौडी को लिखा गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी, द्वारा प्रमुख राणा के साथ विकास खण्ड में नव निर्मित भवन का निरीक्षण किया गया तथा कार्य की गुणवतत्ता पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *