Friday, March 28, 2025
Latest:
उत्तराखंड

कोरोना का उत्तराखंड में बढ़ता ग्राफ़

देहरादून- दो दिन पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना मरीज़ों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश में के बार फिर से लॉकडाउन लागु करने के आदेश किए। जिसके बाद शासन से जारी आदेश में उत्तराखंड प्रदेश के केवल चार जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में शनिवार और रविवार यानी दो दिन का लॉकडाउन लागु कर दिया गया। वहीं इन दो दिन के लॉकडाउन में केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानो को ही खोलने की अनुमति जारी की गई। लेकिन आवश्यक सेवाओं के साथ खुली शराब की दुकानो को लेकर विपक्ष ने जमकर हो हल्ला भी मचाया। दूसरी तरफ़ इन सब के बीच दो दिन के लॉकडाउन में कोरोना को लेकर रोज़ाना जारी होने वाले स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन पर नज़र डाले तो—

उत्तराखंड में आज कोरोना का बम फूटा है और 239 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 4515। वहीं उत्तराखंड में3116लोग स्वस्थ होकर आज डिस्चार्ज हुए है।

देहरादून 58उधम सिंह नगर 13 अल्मोड़ा1 टिहरी 3 चमोली1
हरिद्वार 150 नैनीताल 7 पौड़ी4 उत्तरकाशी 5

अभी भी उत्तराखंड में 1311केस है एक्टिव

उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा52

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *