चम्पावत उपचुनाव के प्रचार में आई तेज़ी, चंपावत चाय फैक्ट्री में कर्मचारियों से परिवहन मंत्री ने मुख्यमंत्री धामी के पक्ष में मतदान करने की करी अपील
चम्पावत विधानसभा में उपचुनाव का प्रचार तेज हो गया है। 31 मई को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में भाजपा ने अपने मंत्रियों और संगठन पदाधिकारियों को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने चाय फैक्ट्री #चम्पावत में कार्य कर रही बहनों व भाईयों के बीच जाकर जनसम्पर्क किया। जहां आगामी 31 मई को कमल के सामने का बटन दबाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।#Pushkar Singh Dhami#champawatwithCM