Saturday, September 21, 2024
Latest:
देश

लोकगायक पर साइबर अटैक

उत्तराखंड के सुपरस्टार गायक किशन महिपाल के Youtube चैनल को हैक कर दिया गया है. इस यूट्यूब चैनल में 2 लाख से ज्यादा फोलोवर हैं, जिसके पीछे उनकी सालों की कठोर मेहनत है. किशन महिपाल अपने आप में उत्तराखंड के घर घर में जाने जाते हैं. उनके गीत फ्योंलडिया ने उत्तराखंड संगीत जगत में एक जान ही डाल दी है और उत्तराखंड का पहला 2 करोड़ व्यूज पाने वाला गीत भी बना है. उनके चैनल में कई सुपरहिट गीत हैं जो मिलियन का आंकड़ा छू चुके हैं. किशन महिपाल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक में एक पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स को बताया कि किसी हैकर ने उनका गूगल और Youtube अकाउंट हैक कर लिया है और उसमे जितने भी विडियो थे वो डिलीट कर दिए हैं. यह खबर किशन महिपाल और उनके फैन्स के लिये भी बहुत परेशान करने वाली है.

इधर इस मामले में लोक गायक किशन महिपाल ने अपने फ़ैन्स से सपोर्ट माँगा है. किशन ने बताया कि Youtube ने उनसे कुछ ज़रूरी जानकारी माँगी हैं. किशन का कहना है कि ये मुश्किल वक्त है पर उन्हें विश्वास है कि ये परेशानी दूर हो जाएगी. आपको बताते चलें कि लोक गायक किशन महिपाल का फ़्यूलडिया दो करोड़ से ज़्यादा दर्शकों के दिलों तक पहुँचा, इसके अलावा ओ जिया, घुघती, श्याली बम्पाली, ओ रे सांगली, टिहरी बाज़ार समेत सैकड़ों गाने दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *