धामी कैबिनेट के फैसलों पर कांग्रेस की आपत्ति, निर्वाचन आयोग से की फैसलों पर रोक लगाने की मांग
उत्तराखंड प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में हुए फैसलों पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने सरकार पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। जोशी का कहना है कि सरकार ने 03 गैस सिलेंडर मुफ्त देना, किसानों को 20 रुपए बोनस और चीनी मिलों को लेकर व्यवस्था बनाने की बात कही है। जो सीधे सीधे चंपावत उपचुनाव में लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। साथ ही हम निर्वाचन आयोग से मांग करते है कि इसका संज्ञान लेकर कार्यवाही करे। सरकार जनहित में फैसले लेने की बात करती है, जिसका कांग्रेस स्वागत करती है। लेकिन प्रदेश के एक जनपद में चुनावी आचार संहिता प्रभावी है और ऐसे में कैबिनेट का जनता को लुभाने वाला फैसला लेना, साफ दर्शाता है कि ये आचार संहिता का उल्लंघन है।