Wednesday, October 16, 2024
Latest:
उत्तराखंड

देहरादून में ट्रैफिक पुलिस कर्मी का विडियो हुआ वायरल, “और खुद ही बेलचा उठा सड़क से हटाया मलबा”

https://youtube.com/shorts/s6H5u9X9AH0?feature=share

देहरादून-: राजधानी देहरादून के ट्रैफिक से आम जनता को निजात दिलाने व सड़क को चौड़ा करने के लिए नगर निगम व दून पुलिस द्वारा अवैध अतिक्रमण व सड़क के बीचों बीच स्थित पुलिस बूथ को हटा दून के ट्रैफिक को काफी हद तक कम करने के प्रयास किये जा रहे है। शहर के मुख्य मार्ग घंटाघर व आढ़त बाजार सहित रेलवे स्टेशन को जाने वाले मार्ग में प्रिंस चौक राजधानी के व्यस्तम चौक में से एक है। दिन के अधिकांश पहर में भारी यातायात से घिरा रहने वाले इस चौक के बीचों बीच स्थित बूथ को नगर निगम द्वारा कल सोमवार को तोड़ा गया था किंतु उसका मलबा वहीं सड़क पर छोड़ दिया गया था।

आज सुबह प्रातः 7 बजे जब यातायात कर्मी विजय प्रसाद रतूड़ी प्रिंस चौक पर ड्यूटी को पहुंचे तो उनके द्वारा उस मलबे को सड़क से हटाने के संबंध में कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। किन्तु दो घंटे बीत जाने के बावजूद भी रिस्पांस टीम द्वारा प्रिंस चौक से उक्त मलबा हटाये जाने को कोई कार्यवाही नही की गई। जिसके बाद यातयात संभाल रहे ट्रैफिक कांस्टेबल विजय प्रसाद रतूड़ी द्वारा पास की एक दुकान से खुद बेलचा उठा उस मलबे को हटाया गया।

साथी अर्जुन भंडारी की कलम से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *