“Good Governance” को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ट्वीट, बॉयोमैट्रिक प्रणाली से लगेगी अब कर्मचारियों की हाजरी
“Good Governance” को लेकर आहूत बैठक में मैंने मुख्यसचिव को प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अविलंब बॉयोमैट्रिक प्रणाली के सुचारू रूप से अनुपालन हेतु निर्देशित किया। मैं सभी कर्मचारियों से समय पर कार्यालय पहुंचने की अपेक्षा करता हूं। गौरतलब है की पहले भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारियों से समय पर कार्यालय पहुंचने के लिए निर्देशित किया था। लेकिन प्रदेशभर से लगातार इस तरह की शिकायते मुख्यमंत्री कार्यालय को मिल रही है कि अधिकारी कर्मचारी समय से ऑफिस नही पहुंच रहे है। जिसके चलते आम जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शिकायतों के निस्तारण में भी देरी हो रही है।