अप्रैल माह में ही गहराने लगा पानी का संकट, ग्रामीण खुद के पैसों से टैंकर मंगवाकर भुझा रहे प्यास
उत्तराखंड राज्य में गर्मी का पारा बढ़ने के साथ ही पानी का संकट भी गहराने लगा है। कहने को प्रदेश से निकलने वाली नदियां कई राज्यों की प्यास बुझाती है। लेकिन इसी प्रदेश के कई इलाके पेयजल संकट से अप्रैल माह में ही जूझने लगे है। राजधानी देहरादून के कई इलाकों में पीने का पानी टैंकर के माध्यम से खुद जनता के द्वारा मंगाया जा रहा है।रायपुर विधानसभा क्षेत्र के नालापनी, सोंधीवाली क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पानी की सप्लाई न होने के बाद अब अपने खर्चे पर मंगाए जा रहे पानी के टैंकर ही एकमात्र सहारा बचे है। ग्रामीणों का आरोप है की जल संस्थान को कई बार पेयजल संकट के बारे में शिकायत की गई है। लेकिन अभी तक भी कोई व्यवस्था विभाग की तरफ से उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसके बाद हारकर अब लोग खुद से टैंकर मंगवाकर अपनी जरूरत को पूरा कर रहे है।