Friday, October 4, 2024
Latest:
उत्तराखंड

ट्रांसपोर्टनगर वर्कशॉप का परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने किया औचक निरीक्षण, दस माह बाद भी वर्कशॉप में नहीं मिला पीने का पानी और न ही बन पाई टॉयलेट

राजधानी देहरादून में रोडवेज को और बेहतर बनाने के लिए ट्रांसपोर्टनगर स्थित वर्कशॉप में दस माह पूर्व दो डिपो को शिफ्ट किया गया। लेकिन, व्यवस्था को दस माह बाद भी दुरुस्त नहीं किया जा सका है। जिसकी पोल परिवहन मंत्री चंदन राम दास के औचक निरीक्षण में खुली है। दस माह बाद भी रोडवेज की ट्रांसपोर्टनगर स्थित डिपो में न तो पीने का पानी है और न ही यहां पर टॉयलेट की कोई व्यवस्था रोडवेज की ओर से हो सकी है। वर्कशॉप में फैली अव्यवस्था को देखकर भड़के मंत्री जी ने साफ कहा कि अगर दस माह में अधिकारी मूलभूत सुविधाएं नहीं जुटा सकते है तो फिर निगम को कैसे संभालते होंगे ?वहीं परिवहन मंत्री ने ट्रंासपोर्टनगर वर्कशॉप की स्थिति को देखते हुए यहां के निर्माण कार्य और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 4 करोड़ 57 लाख रुपये स्वीकृत किए है। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित भी किया की जल्द से जल्द वर्कशॉप की व्यवस्था को सुधारा जाए। जल्द ही वो दोबारा से बिना किसी की जानकारी के औचक निरीक्षण करेंगे और अबकी बार लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारी पहले से ही अपना स्पष्टीकरण भी तैयार रखने का काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *