कुमाऊं के हाथों उत्तराखंड में कांग्रेस की कमान, क्या चुनाव में गढ़वाल के नेताओं की कुर्सी की लड़ाई पड़ी दोबारा भारी ?
उत्तराखंड कांग्रेस ने अपना पूरा नेतृत्व कुमाऊं मंडल को समर्पित कर दिया है। पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अलमोड़ा जनपद की रानीखेत विधानसभा सीट से पूर्व विधायक करन माहरा का चयन किया हैं। वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी बाजपुर सीट से विधायक यशपाल आर्य को सौंपी गई है। साथ ही खटीमा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शिकस्त देने वाले युवा विधायक भुवन कापड़ी को भी सीएलपी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में साफ है की उत्तराखंड में कांग्रेस की कमान कुमाऊं के हाथो में दी गई है। गढ़वाल क्षेत्र के बड़े नेताओं की चुनावी खींचतान और कुर्सी की लड़ाई पूरे चुनाव में खुलकर सबके सामने रही। जिसका नतीजा कांग्रेस को हार के तौर पर उठाना पड़ा। वहीं अब नई टीम के हाथो में एआईसीसी ने कमान सौंप दी है। जिसके नतीजों का अब पूरे प्रदेश की जनता को इंतजार रहेगा।