ग्राम लोहारी पहुंचे निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश की तानाशाही सत्ता के आदेश से पहले हो वैकल्पिक व्यवस्था_ प्रीतम सिंह
लखवाड़-व्यासी परियोजना अंतर्गत ग्राम लोहारी के निवासियों को विस्थापन का पर्याप्त समय दिए बगैर पुलिस-प्रशासन द्वारा गांव में जेसीबी लगा कर मकानों के ध्वस्तीकरण किये जाने की सूचना पर आज मौके पर पहुंच प्रीतम सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने तथा विस्थापन के लिये कुछ और समय दिये जाने को कहा।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान ग्रामवासियों द्वारा अपने स्तर से विस्थापन की व्यवस्था की जा रही है परन्तु प्रदेश की तानाशाही सत्ता के आदेश से शासन व प्रशासन बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये जबरन ग्रामीणों के घरों को उजाड़ने में लगा हुआ है। हम ऐसे अलोकतांत्रिक आचरण की कठोर निंदा करते हुए हर कदम पर ग्राम लोहारीवासियों के साथ खड़े हैं।