Friday, October 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में भू कानून को लेकर बैठक आयोजित, सरकार के निर्देश पर सचिवालय में कमेटी ने शुरू किया परीक्षण और सुझाव पर काम

सरकार गठन के साथ ही दोबारा पुष्कर सिंह धामी सरकार 2.0 ने काम करना शुरू कर दिया है। वहीं अब उत्तराखंड राज्य में भी दोबारा से हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त और मजबूत भू कानून की मांग जोर पकड़ने लगी है। धामी सरकार 1.0 में भू कानून को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया था। जिसकी बैठक राज्य सचिवालय में आयोजित की गई। प्रदेश सरकार द्वारा #भू_कानून के परीक्षण और सुझाव हेतु पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। जो लगातार प्रदेश में उठ रही भू कानून की मांग पर सुझाव और परीक्षण पर काम कर रही है।बैठक में समिति के सदस्य अजेंद्र अजय, सेवानिवृत आईएएस डॉ अरुण कुमार ढौंडियाल व डीएस गर्ब्याल, सदस्य सचिव/ राजस्व सचिव रविनाथ रामन, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार , उप राजस्व आयुक्त देवानंद आदि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *