ध्यान गुफा में ध्यान लगाने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, केदारनाथ स्तिथ ध्यान गुफा की बुकिंग फूल
मई माह के पहले सप्ताह में चारधाम यात्रा का शुभारंभ होगा। लेकिन बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि आगामी 6 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा में ध्यान गुफा के लिए मई और जून महीने की बुकिंग अभी से फूल हो चुकी हैं। 2013 आपदा के बाद पर्यटन को बढ़ावा देने और पुनर्निर्माण के कार्यों के बीच केदारनाथ धाम में ध्यान गुफा का निर्माण किया गया। जहां साल 2018 में इस गुफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साधना कर चुके हैं। साथ ही इस यात्रा सीजन से जीएमवीएन केदारनाथ में निर्मित दो अन्य गुफाओं का भी संचालन करेगा। केदारनाथ धाम में मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ दुग्ध गंगा के पास 2018 में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने ध्यान गुफा का निर्माण किया था। लगभग आठ लाख की लागत से बनी इस गुफा का यात्राकाल में गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संचालन किया जा रहा है। इस वर्ष 6 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए निगम को ध्यान गुफा की बुकिंग मिलनी शुरू हो गई हैं। अधिकारियों के अनुसार 7 से 31 मई तक बुकिंग पूरी हो चुकी हैं, जबकि जून के लिए अधिकांश ऑनलाइन बुकिंग मिल गई है। इस बार ध्यान गुफा में साधना के लिए साधकों को जीएसटी सहित तीन हजार रुपये खर्च करने होंगे। जीएमवीएन की टीम धाम में जाकर वहां बेस कैंप का स्थलीय निरीक्षण करेगी। साथ ही ध्यान गुफा व अन्य दो गुफाओं का भी निरीक्षण किया जाएगा।