डॉक्टर निधि उनियाल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बड़ी राहत, नहीं होगा ट्रांसफर _पूरे मामले की कमेटी करेगी जांच
देहरादून _ स्वास्थ्य विभाग प्रकरण से जुड़ी बड़ी ख़बर
डॉ निधि उनियाल और स्वास्थ्य सचिव प्रकरण में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश
तत्काल प्रभाव से डॉ निधि उनियाल के स्थानांतरण को स्थगित करने के निर्देश जारी
प्रकरण की जांच के लिए कमेटी बनाने के भी दिए निर्देश।
स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास में मिलकर प्रकरण से कराया था अवगत।
उत्तराखंड की आला नौकरशाही से केवल प्रदेश के माननीय ही पीड़ित नहीं हैं बल्कि कार्मिक भी परेशान हैं। इसी तरह का एक मामला दून मेडिकल कॉलेज में तैनात एक महिला चिकित्सक के साथ प्रकाश में आया है। बताया गया कि डॉ निधि उनियाल को स्वास्थ्य सचिव के आवास पर सचिव की पत्नी को देखने के लिए भेजा गया था। आरोप है कि इस दौरान सचिव की पत्नी ने चिकित्सक के साथ अभद्रता की। इस पर डॉ उनियाल वहां से तत्काल लौट आयी। डॉक्टर निधि को इस दौरान माफी मांगने के लिए कहा गया जिसे उन्होंने इनकार कर दिया।
वहीं, इस घटना के कुछ देर बाद ही शाम के समय डॉ उनियाल का अचानक अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज तबादला कर दिया गया। वहीं, डॉ उनियाल ने भी पूरे घटनाक्रम से विभाग को अवगत कराते हुए इस्तीफा दे दिया है। डॉक्टर का इस्तीफा होने के साथ ही मामला सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे मामले की कमेटी से जांच कराने के निर्देश दिए है।