उत्तराखंड प्रदेश में बिजली उपभोक्ता महंगाई का एक और झटका झेलने को रहे तैयार, दोपहर 3:30 बजे राज्य विद्युत नियामक आयोग करेगा बिजली की नई दरों की घोषणा
उत्तराखंड प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं पर एक अप्रैल यानी कल से बिजली के बढ़े हुए नए दामों की मार पड़ने जा रही है। प्रदेश में बिजली के नए रेट क्या होंगे, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं आज दोपहर 3:30 बजे उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की तरफ से नई दरें जारी की जाएगी।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की तरफ से बिजली के नए रेट तय करने की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है। वहीं उत्तराखंड प्रदेश में बिजली की नई दरें जारी होने के साथ ही नए वित्तीय वर्ष से लोगों को नए रेट के हिसाब से बढ़े रेट पर बिजली का बिल चुकाना होगा। यह व्यवस्था घरेलू और कमर्शियल दोनों के लिए ही अलग-अलग बढ़े हुए दामों के साथ तय की जाएगी।