Friday, October 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

दुपट्टे पर लिखा बढ़ती महंगाई के विरोध में नारा, हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत का सदन में विरोध प्रदर्शन

उत्तराखंड राज्य की 05वीं विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही आज सुबह राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुई। अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने राज्य सरकार के तमाम योजनाओं और नीतियों का बखान किया। राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त होने के बाद सदन के भीतर कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने महंगाई का मुद्दा उठा दिया। लेकिन कोई जवाब ना मिलने के बाद अनुपमा रावत सदन से बाहर निकलकर सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गयी।

हालांकि अनुपमा रावत पहले से ही अपने दुपट्टे पर महंगाई संबंधित बिंदु लिखकर, लेकर आई थी। वही, मीडिया से बातचीत करते हुए अनुपमा रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है बावजूद इसके भारी बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुई भाजपा सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हुई है। डीजल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे आम जनता के जेबों पर काफी असर पड़ रहा है। ऐसे मे राज्य सरकार को चाहिए कि लगातार बढ़ रही महंगाई पर लगाम लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *