Thursday, October 10, 2024
Latest:
उत्तराखंड

लीजिए, तीन बार में भी विधायक पद की शपथ नहीं पढ़ पाए माननीय, मंगलौर सीट से बीएसपी के टिकट पर विधायक बने है सरबत करीम अंसारी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जिले की मंगलौर सीट से विधायक निर्वाचित सबरत करीम अंसारी ठीक से शपथ भी नही पढ़ पाए है। सदन के भीतर वो शपथ लेते समय कई बार लड़खड़ाए । निर्वहन को वो निर्वाचन बोल गए तो प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने उन्हें दोबारा शपथ दिलाई। हालांकि दूसरी बार भी वो शपथ ठीक से नहीं ले पाए। सरबत करीम अंसारी ये कहते हुए सुने गए कि कागज कटा हुआ है। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने अंसारी को खुद बोलकर शपथ दिलाई। शपथ के आखिर में अंसारी ये कठिन है कहते हुए भी सुनाई दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *