Wednesday, October 16, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड, मुख्यमंत्री कार्यालय में लगी आग, समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने पाया काबू

देहरादून_ उत्तराखंड सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में आग लगने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के बाद सचिवालय सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण वहा लगे एसी में आग लग गई, जिसके चलते यहां बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।

लेकिन सुरक्षाकर्मियों की तत्परता के कारण फौरन इस आग को बुझाने का प्रयास किया गया और आग पर काबू किया गया। जिस दौरान आग लगी, उस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन भी मौजूद थे। हालांकि, इस आग से किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *