राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा हुआ तय, 10 फरवरी को मंगलौर और जागेश्वर में करेंगे जनसभा
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 फरवरी को एक बार फिर से उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। उत्तराखंड कांग्रेस ने राहुल गांधी की मंगलौर और जागेश्वर विधानसभा क्षेत्रों चुनावी रैली आयोजित करने का फैसला किया है। जिसके लिए राहुल गांधी के कार्यालय से मंजूरी मिल चुकी है और बकायदा टाइमिंग के साथ कार्यक्रम भी जारी हो गया है। 10 फरवरी को दोपहर12:00 बजे राहुल गांधी की मंगलौर में पहली पब्लिक मीटिंग होगी। जिसके बाद 3:00 बजे जागेश्वर में राहुल गांधी पब्लिक मीटिंग को संबोधित करने का काम करेंगे।