मसूरी विधानसभा क्षेत्र में गोदावारी थापली की ताबड़तोड़ जनसभाएं, जनता के बीच जग रही आस अब होगा तेजी से विकास
मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विजयपुर वार्ड नं 02 के अंतर्गत अनारवाला में कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली की भव्य जनसभा का सफल आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित सम्मानित क्षेत्रवासियों ने गोदावरी थापली को आशीर्वाद स्वरूप चुनाव में पूर्ण समर्थन का भरोसा व वचन दिया, साथ ही अधिक संख्या में वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं, मातृशक्ति, युवाओं ने (बी.जे.पी) छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा तथा गोदावरी थापली के समर्थन में मैदान में उतरे।