कैंट सीट से सपा प्रत्याशी डॉक्टर राकेश पाठक ने किया नामांकन, जनता की समस्याओं और उनके लिए समाजवादी सोच के साथ निराकरण का दावा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में देहरादून की कैंट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ राकेश पाठक ने भारी संख्या में समर्थकों के साथ अपना नामांकन दर्ज कराया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस एन सचान, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव उत्तराखंड चुनाव प्रभारी गुलफान अली तथा समाजवादी मुलायम यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नीरज यादव भी उपस्थित रहे l समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए डॉ राकेश पाठक अपने क्षेत्र में सतत जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं और जनता से मिल रहे अभूतपूर्व सहयोग तथा आशीर्वाद पर मिल रहे उत्साह से अपने कार्य क्षेत्र में आगामी चुनाव को देखते हुए सतत प्रयासरत हैं। जनता की समस्याओं और उनके लिए समाजवादी सोच के साथ निराकरण पर सतत प्रयास करने के लिए जनता भी उनको सहयोग कर रही है l