मसूरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने किया नामांकन, मसूरी विधानसभा की समस्याएँ दूर कर जनता की सेवा करने का वादा
मसूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन से पहले स्थानीय मंदिर में परिवार के संग पूजा अर्चना की गई। वहीं चुनावी कार्यालय जाखन में नामांकन के लिए जाते हुए सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मसूरी विधानसभा सीट से भाजपा ने मंत्री गणेश जोशी को प्रत्याशी घोषित किया है। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली का कहना है कि मसूरी क्षेत्र की समस्याएं आज भी दूर नही हो पाई है। जिसके लिए जनता बदलाव की मांग कर रही है। वहीं आज पूर्व विधायक जोत सिंह गुंसोला के साथ गोदावरी थापली ने नामांकन दाखिल करते हुए क्षेत्र की जनता के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है।