Friday, October 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

भाजपा की पहली सूची में 10 सिटिंग विधायकों के कट गए टिकट, महिला प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का भी कटा टिकट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा हाईकमान ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। 59 प्रत्याशियों की पहली सूची में 10 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए है। उत्तराखंड भाजपा की महिला प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की पुत्री रितु खंडूरी का टिकट काटा जाना खासी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का भी टिकट काटा गया।

थराली_भोपाल राम टम्टा को टिकट मिला_मुन्नी देवी का कटा टिकट

कर्णप्रयाग_अनिल नौटियाल को टिकट मिला_सुरेंद्र सिंह नेगी का कटा टिकट

खानपुर_कुंवर प्रणव चैंपियन का टिकट कटा_पत्नी रानी देवयानी को टिकट मिला

गंगोलीहाट_फ़क़ीर राम टम्टा को मिला टिकट_मीना गंगोला का टिकट कटा

काशीपुर-त्रिलोक सिंह चीमा को मिला टिकट_हरभजन सिंह चीमा का कटा टिकट

यमकेश्वर_रेणु बिष्ट को मिला टिकट_ऋतु खंडूड़ी का कटा टिकट

पौड़ी_राजकुमार पोरी को मिला टिकट_मुकेश कोहली का कटा टिकट

कपकोट_सुरेश गड़िया को मिला टिकट_बलवंत भोंर्याल का कटा टिकट

द्वाराहाट_अनिल साही को मिला टिकट-महेश नेगी का कटा टिकट

अल्मोड़ा-कैलाश शर्मा को मिला टिकट_रघुनाथ सिंह चौहान विधानसभा उपाध्यक्ष का कटा टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *